"रा वन" के नक़ल की असलियत
दीपक राई
कुछ दिनों पहले मैंने कई बड़े वेबसाईट में देखा कि किंग खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "रा वन " का एक पोस्टर किसी हालीवुड फिल्म की नक़ल है , मैंने भी बड़े चाव से खबर पढ़ी । खबर पढ़ने के बाद मैंने मन ही मन सोचा हाय रे हिन्दुस्तानी जनता नाहक ही किसी बेमानी बात को इतना बड़ा तूल काहे को देते हो , जनाब दरअसल यह विचार मेरे मन में इसलिए आया क्यूंकि हालीवुड की जिस फिल्म का पोस्टर तथाकथित रूप से रा वन ने चुराया था उसने भी यह पोस्टर कही से चुराया था । कुछ याद आया ? जनाब चलो मैं ही बता देता हूँ ।
आपको याद है सन 2004 में यश चोपड़ा ने शाहरुख़ के साथ एक फिल्म "वीर जारा" बनाई थी ? हां बिलकुल सही उसी फिल्म का एक पोस्टर और बैटमेन बिगिन्स का पोस्टर साथ दे रहा हूँ जो सन 2005 यानि वीर जारा के 1 साल बाद आई थी । अब आप ही फैसला करें कि कौन चोर है कौन नहीं ?
कुछ दिनों पहले मैंने कई बड़े वेबसाईट में देखा कि किंग खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "रा वन " का एक पोस्टर किसी हालीवुड फिल्म की नक़ल है , मैंने भी बड़े चाव से खबर पढ़ी । खबर पढ़ने के बाद मैंने मन ही मन सोचा हाय रे हिन्दुस्तानी जनता नाहक ही किसी बेमानी बात को इतना बड़ा तूल काहे को देते हो , जनाब दरअसल यह विचार मेरे मन में इसलिए आया क्यूंकि हालीवुड की जिस फिल्म का पोस्टर तथाकथित रूप से रा वन ने चुराया था उसने भी यह पोस्टर कही से चुराया था । कुछ याद आया ? जनाब चलो मैं ही बता देता हूँ ।
आपको याद है सन 2004 में यश चोपड़ा ने शाहरुख़ के साथ एक फिल्म "वीर जारा" बनाई थी ? हां बिलकुल सही उसी फिल्म का एक पोस्टर और बैटमेन बिगिन्स का पोस्टर साथ दे रहा हूँ जो सन 2005 यानि वीर जारा के 1 साल बाद आई थी । अब आप ही फैसला करें कि कौन चोर है कौन नहीं ?
Post a Comment