पहला दिन "रॉ-वन" 25 करोड़ -"बॉडीगार्ड" 21.5 करोड
मुम्बई। कई न्यूज पोर्टल और अखबारों में शाहरुख़ खान के हालिया रिलीज़ रा वन के बाक्स ऑफिस के कलेक्शन संबंधी रिपोर्टो को गलत ढंग से बताकर जनता को गलत सूचना दी जा रही है , इस तरह के प्लांट ख़बरें शाहरुख़ विरोधी कैम्प ने जमकर किया है पिछले छह माह से लगातार अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म "रॉ-वन" के प्रमोशन में जुटे शाहरख खान की उम्मीद के अनुसार दीपावली के मौके पर प्रदर्शित हुई उनकी यह फिल्म "रा वन " ने बॉक्स ऑफिस पर आय के नए रिकार्ड कायम कर लिए है। किंग खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "रॉ-वन" ने प्रदर्शन वाले दिन पूरे दुनियाभर से 25 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया जिसमे मात्र भारत में 18.5 करोड रूपये का रिकार्ड व्यवसाय इस फिल्म ने किया।
शाहरूख की "रॉ-वन" ने तमिल और तेलुगू संस्करण के जरिए प्रथम दिन ढाई करोड का व्यवसाय करके अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस आय के लिए उन्हें रजनीकान्त का धन्यवाद करना चाहिए जिनके दो मिनट के दृश्य को देखने के लिए वहां की जनता ने बडी तादाद में इस फिल्म को देखना पसन्द किया है। इसके अतिरिक्त विदेशों में "रॉ-वन" का कलेक्शन साढे छह करोड रूपये रहा। इस तरह से कुल मिलाकर "रॉ-वन" ने 25 करोड रूपये का कलेक्शन किया है। सलमान खान की हालिया हिट "बॉडीगार्ड" ने 21.5 करोड का प्रथम दिन व्यवसाय किया था। हालांकि कई मामलों में "रॉ-वन" सलमान खान की "बॉडीगार्ड" से पीछे रही है। "बॉडीगार्ड" को 2700 सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया गया था, जबकि "रॉ-वन" 3200 सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है। मल्टीप्लेक्स में "रॉ-वन" के 18 शो दिखाए गए हैं, जबकि "बॉडीगार्ड" के 15 से 18 शो दिखाए गए थे। इसके अतिरिक्त "रॉ-वन" की हाइप को देखते हुए सिनेमा घरों ने अपनी टिकट दरों में 20 से 30 प्रतिशत वृद्धि की है, तब जाकर "रॉ-वन" को इतनी कमाई हुई है।
शाहरूख की "रॉ-वन" ने तमिल और तेलुगू संस्करण के जरिए प्रथम दिन ढाई करोड का व्यवसाय करके अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस आय के लिए उन्हें रजनीकान्त का धन्यवाद करना चाहिए जिनके दो मिनट के दृश्य को देखने के लिए वहां की जनता ने बडी तादाद में इस फिल्म को देखना पसन्द किया है। इसके अतिरिक्त विदेशों में "रॉ-वन" का कलेक्शन साढे छह करोड रूपये रहा। इस तरह से कुल मिलाकर "रॉ-वन" ने 25 करोड रूपये का कलेक्शन किया है। सलमान खान की हालिया हिट "बॉडीगार्ड" ने 21.5 करोड का प्रथम दिन व्यवसाय किया था। हालांकि कई मामलों में "रॉ-वन" सलमान खान की "बॉडीगार्ड" से पीछे रही है। "बॉडीगार्ड" को 2700 सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया गया था, जबकि "रॉ-वन" 3200 सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है। मल्टीप्लेक्स में "रॉ-वन" के 18 शो दिखाए गए हैं, जबकि "बॉडीगार्ड" के 15 से 18 शो दिखाए गए थे। इसके अतिरिक्त "रॉ-वन" की हाइप को देखते हुए सिनेमा घरों ने अपनी टिकट दरों में 20 से 30 प्रतिशत वृद्धि की है, तब जाकर "रॉ-वन" को इतनी कमाई हुई है।
Post a Comment