Header Ads

ट्रक से टक्कर के बाद तीस्ता में गिरा बोलेरो जीप , 5 मरे एवं 6 घायल

कालिम्पोंग : राष्ट्रीय राजमार्ग 31A के तीस्ता पोस्ट अंतर्गत गेलखोला मे दो गाड़ियों  की आमने सामने टक्कर पांच व्यक्तियों के मौत जबकि 6  अन्य घायल हो गये। शुक्रवार 9.30 बजे सिक्किम के पक्योंग से आ रही एक बोलेरो जीप ( SK01J -1900 ) विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ( WB 73 सी 3208 ) से टक्कर के बाद सीधे 100 फिट नीचे तीस्ता नदी में डूब गया। घट्ना के तुरन्त बाद पास मे काम कर रहे मजदूर एवं स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया जिन सभी को रम्भी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बाद मे उन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया । टक्कर का प्रभाव इतना अधिक था की ट्रक के सामने के भाग और चेसिस क्षतिग्रस्त हो गया। गाडी मे चालक सहित कुल 11 यात्री सवार थे । घटना के बाद गाड़ी सीधे 100 फिट नीचे तीस्ता नदी मे समा गया पर किसी तरह 6 लोगों ने खिड़की तोड़ कर बाहर निकल कर सकुशल निकल पाये लेकिन 5 लोग नदी मे फसे रह गये।  तीस्ता पोस्ट के पुलिस अधिकारी घट्ना की खबर पाकर तुरन्त घटनास्थल मे पहुच गये ।

कालिम्पोग के राजमार्ग इलाके मे एक भी रिकवरी वैन नही होने के चलते उक्त वैन को सिलिगुडी से आने मे करीब  3 घन्टे लग गया जिसके बाद राफ्टिंग बचाव दल ने नदी के अन्दर मे काफी जदोजहद के बाद 3 बजे उक्त वाहन को वैन के सहयोग से बाहर निका लपाए। उक्त वाहन से एक मृतक व्यक्ति की पहचान पाचे साम्सिंग निवासी राम कृष्ण राई के रूप में हुई । वही अन्य चार के शव नही मिल पाये है । अन्य चार मृतकों में वाहन के चालक पक्योंग निवासी टेक बहादुर भुजेल ,पक्योंग के ही एक ही परिवार के दीपक गुप्ता एव्म गणेश गुप्ता एव्म इस्लामपुर निवासी बिलावल हुसैन सामिल है । सभी की नदी की तेज़ लहरों से बह जाने की सम्भवना जताया जा रहा है । पुलिस ने ट्रक चालक सावन डुक्पा (21) को  घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 6 घायलों मे 5 की हालत अच्छी है पर सम्सुदिन मिया (28) जो पेशे से निर्माण मजदूर है उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है । अन्य घायलो मे शहीद आलम (17 ) , सफिक़ुल हक़ (29) ,मोहम्द आलम (28) हमिदुल रेहमन (16) सभी पक्योंग मे मजदूर काम करने वाले और महादेव प्रसाद है ।

Powered by Blogger.