Header Ads

अब बहुत जल्द बनेगा अमिताभ की ‘खुदा गवाह’ का सीक्वल



नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों पुरानी हिट फिल्मों का सीक्वल बनाने का चलन जोरों से चल रहा है। खबर मिली है कि सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की 1992 में आई फिल्म ‘खुदा गवाह’ का सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 1992 में आई हिट फिल्म 'खुदा गवाह' के प्रोडूसर मनोज देसाई अब फिल्म की सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। देसाई का कहना है की उन्होंने स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है और सीक्वल में भी वो अमिताभ बच्चन को ही कास्ट करना चाहते हैं। देसाई ने कहा कि अभी पूरी स्टार कास्ट के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
Powered by Blogger.