‘किंग खान’ शाहरुख पर चोरी का भाषण देने का लगा आरोप
मुंबई।
सोशल मीडिया कंसल्टेंट अग्राथा दिनाकरन ने बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख
खान पर चोरी का भाषण देने का आरोप लगाया है। सितंबर में शाहरुख ने ऑल
इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में चर्चित भाषण दिया था। दिनाकरन
का कहना है कि शाहरुख ने मशहूर लेखिका जेके रॉलिंग के भाषण का हिस्सा चोरी
किया है। सोशल
मीडिया कंसल्टेंट अग्राथा दिनाकरन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ऑल इंडिया
मैनेजमेंट एसोसिएशन में शाहरुख की स्पीच को सुनने के बाद लोगों को मानना
है कि यह शाहरुख द्वारा दी गई अब तक की सबसे बढ़िया स्पीच थी। लेकिन शाहरुख
की इस स्पीच के बोल और शब्द हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर की लेखिका जेके
रॉलिंग की भाषण से मेल खाता है। रॉलिंग ने ऐसा ही भाषण हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
में दिया था। गौरतलब
है कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शाहरुख खान ने एक
बढ़िया भाषण दिया था। भाषण में शाहरुख ने जिंदगी के संघर्ष के दिनों की बात
कही थी।
Post a Comment