उत्तराखंड के टनकपुर में नेपाली मजदूरों से 40 हजार की लूट
टनकपुर : एक जीप चालक द्वारा साथियों के साथ मिलकर चार नेपाली मजदूरों से करीब 40 हजार रुपए की नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित नेपाली मजदूर जीप बुक कराकर बनबसा जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दूरस्थ चूका क्षेत्र से मजदूरी कर लौट रहे नेपाल के महेंद्रनगर वार्ड नौ निवासी गजेंद्र, नंद लाल, करन समेत चार मजदूर दीपावली पर घर जाने के लिए नगर में रुके थे। ठेकेदार से करीब 40.5 हजार की नगदी मिलने पर चारों ने जीप को बुक कराई। जो मनिहारगोठ के रास्ते जीप लेकर बनबसा को गए। आरोप है कि बिचई के पास जीप चालक व उसके साथी नगदी लूटकर फरार हो गए। कोतवाल नरेश चंद ने बताया कि किराए को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। इधर, मामले की जांच कर रहे मनिहार गोठ पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई।


Post a Comment