Header Ads

चुनाव टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता ने जहर खाकर की आत्महत्या

भोपाल। मध्य प्रदेश में टिकट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं में असंतोष पैदा हो गया है। आगरमालवा जिले से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरसिंह मालवीय ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ गांव निवासी नरसिंह मालवीय को आज जहर खाने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। नरसिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उज्जैन भेज दिया गया। जहां नरसिंह की मौत हो गई। उनके समर्थकों का कहना है कि आगरमालवा विधानसभा क्षेत्र से नरसिंह के स्थान पर मधु गहलोत को टिकट दिए जाने से वह बहुत परेशान थे। 

उन्हें पार्टी के कई नेताओं ने टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। नरसिंह दो, तीन चुनावों से टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि हांलाकि उनके द्वारा जहर खाने के मामले की जांच की जा रही है। लेकिन नरसिंह के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। राज्य में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर टिकट वितरण को लेकर दोनों ही दलों को जमकर असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ही पार्टियों के लगभग एक-एक दर्जन स्थानों पर प्रत्याशियों की घोषणा शेष है। पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ नवंबर है।




Powered by Blogger.