Header Ads

कोलकाता टेस्ट के दौरान क्रिकेट के महानायक की यादगार तस्वीरें

कोलकाता। कोलकाता टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 51 रन से हरा कर सचिन को विदाई से पूर्व जीत का तोहफा दिया वही कोलकाता ने भी क्रिकेट के इस महानायक को जहा भावभीनी विदाई दी और उनकी विदाई समारोह को यादगार बना दिया। सचिन को कोलकाता से विदा करने खुद वहा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आई थी, सचिन भारतीय राजनीति में दीदी के नाम से मशहूर बंगाल कि मुख्यमंत्री को देखकर खुश हुए लेकिन उनके चेहरे पर जो खुशी एक शख्स को देखकर हुई उसे शब्दो में नहीं बयान किया जा सकता उसे महसूस किया जा सकता है। 
पुरस्कार और सचिन के सम्मान में विदाई समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिन को शाल स्मृति चिन्ह और साफा दिया लेकिन साफा बांधने के लिये जब ममता बनर्जी ने एक आवाज लगाई तब सचिन के चेहरे पर उनकी चिर परिचित मुस्कराहट तैर गई और सचिन उस शख्स को अपनी तरफ आता देख हंस पड़े थे। वो शख्स थे सचिन के साथ अपने क्रिकेट कैरियर का आगाज करने वाले और उन्ही के सामने क्रिकेट से विदा होने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। सौरव गांगुली ने सचिन के पास आते ही बंगाल की मुख्यमंत्री के हाथ से साफा लिया और सचिन के सर पर पहना दिया। सचिन अपने पूर्व के ओपनिंग पार्ट्नर के प्यार से अभिभूत हो गए और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर अपना अपना सम्मान प्रकट किया। भारत में बहुत से महान खिलाड़ियों की विदाई हुई है लेकिन जिस तरह सचिन को सम्मान मिला वो बहुत कम खिलाड़ियों को मिला।
कोलकाता टेस्ट के दौरान क्रिकेट के महानायक की तस्वीरे












Powered by Blogger.