प्रियंका चोपड़ा दार्जिलिंग में दिखाएंगी मणिपुर का नजारा
मुंबई । पहले प्रियंका चोपड़ा द्वारा मैरी कॉम के
किरदार को निभाने का फैसला और अब दार्जिलिंग को मणिपुर बनाकर वहां शूटिंग
करने की चर्चा चल रही है। फिल्म की टीम ने पश्चिम बंगाल के किसी पहाड़ी
इलाके में फिल्म की पूरी शूटिंग करने का मन बनाया है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म की टीम ने दार्जिलिंग के आस-पास शूटिंग के
लिए एक विशेष सेट तैयार किया है।
फिल्म निर्माता उमंग कुमार ने बताया कि एक
हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग मणिपुर में चली उसके बाद पूरी टीम को दार्जिलिंग
स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा, 'हमने सोचा कि हम मणिपुर जैसा
माहौल कहीं और बना लेंगे।' उन्होंने बताया कि इससे पहले मनाली में फिल्म की शूटिंग काफी दिनों तक
चली। फिल्म की अगली शूटिंग फरवरी-मार्च में शुरू हो जाएगी, लेकिन उस वक्त
वहां खूब ठंड पड़ेगी। इसलिए वहां शूटिंग करना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए
अगली शूटिंग के लिए दार्जिलिंग के आस-पास ऐसे ही किसी गांव की तलाश जारी
है। हालांकि अब तक वह जगह तय नहीं हुई है।


Post a Comment