Header Ads

सबसे बडे दल के रूप में उभरी नेपाली कांग्रेस का सरकार बनाने का दावा

काठमांडो। नेपाल में पिछले महीने हुए संविधान सभा के चुनाव में सबसे बडे दल के रूप में उभरी नेपाली कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि वह देश में अगली गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेगी। नेपाली कांग्रेस ने 575 सीटों में से 196 सीटें जीती है, जबकि सीपीएन-यूएमएल ने 175 सीटें जीती हैं। माओवादी पार्टी फिसलकर तीसरे स्थान पर चली गई है। नेपाली कांग्रेस के महासचिव प्रकाश मान सिंह ने से कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता देश में सहमति वाली सरकार का गठन करना है।




Powered by Blogger.