Header Ads

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल सबसे बूढ़ी बिल्ली पोप्पी

दुनिया की सबसे बूढ़ी बिल्ली पोप्पी (24) से मिलें, जिसे मुर्गियां, कबाब, मछलियां और चिप्स खाना पसंद है. अगर हम मनुष्य की उम्र के नजरिए से देखें तो पोप्पी 114 साल की हो चुकी है. इंग्लैंड के बोर्नमाउथ में रहने वाली इस बिल्ली के साथ ही चार अन्य बिल्लियां, एक खरगोश और एक चूहा भी रहता है. मीडिया रिपोर्टों में बिल्ली के मालिक के हवाले से बताया गया कि अंधी और बहरी हो चुकी इस बिल्ली का अभी भी घर पर राज चलता है. पोप्पी के मालिक ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों को बताया कि यकीनन पोप्पी प्रमुख बिल्ली है और वह अभी भी काफी दमदार है. 

अगर अन्य बिल्लियां उसका खाना खाने की कोशिश करती हैं तो वह उनके कान पर काट लेती है. परिवार को पोप्पी की दीर्घायु के बारे में सुनिश्‍िचत रूप से कुछ नहीं पता, लेकिन कहा गया है कि वह कभी-कभी फास्ट फूड खाने के साथ-साथ डिब्बाबंद खाना और सूखी चीजें खाती हैं. टेक्सास के ऑस्टिन में रहने वाली क्रीम पफ नामक बिल्ली का नाम दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली के रूप में दर्ज किया गया था. वर्ष 2005 में मृत्यु के समय उसकी उम्र 38 साल और तीन दिन थी. बिल्लियों की औसत आयु 15 साल होती है.
 





Powered by Blogger.