सड़क हादसे में ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का निधन
नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। मुंडे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। ये हादसा दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते वक्त हुआ था।
बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने अस्पताल के बाहर निकलने के बाद बताया कि डॉक्टरों ने गोपीनाथ मुंडे को मृत घोषित कर दिया है। मुंडे को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बचा न सके।
गडकरी ने बताया कि मुंडे को आज दिल्ली से मुंबई जाना था। महाराष्ट्र के बीड में आज उनकी सभा होनी थी। इसके लिए मुंडे आज सुबह करीब 6.30 बजे अपनी कार से एयरपोर्ट जा रहे थे कि रास्ते में किसी गाड़ी ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी थी।
महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राज्य में बीजेपी का ओबीसी चेहरा गोपीनाथ मुंडे को पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली है। 15वीं लोकसभा में उप-नेता प्रतिपक्ष रह चुके मुंडे ने इस बार बीड लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।


Post a Comment