Header Ads

शादीशुदा नेपाली महिला को इंडिया लाकर 30 हजार में बेचा

बरेली।  एक शादीशुदा महिला को नेपाल से लाकर इंडिया में बेचने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला को 30 हजार रुपए में बेच दिया. मामला पकड़ में न आए इसलिए उसे बारादरी में लाकर रखा गया, लेकिन वह अपनी समझदारी से आरोपियों के चंगुल से भाग गई. करीब एक महीने से महिला पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सीओ के आदेश के बाद भी बारादरी थाना पुलिस ने महिला की एफआईआर दर्ज नहीं की. मंडे को भी महिला अपनी आठ माह की बेटी के साथ थाने में कई घंटे तक न्याय के लिए इंतजार करती रही.

गांव की ही महिला पर बेचने का आरोप
महिला नेपाल की रहने वाली है. उसका पति मुंबई में जॉब करता है. महिला अपने मायके चंपापुर नेपाल से महा कालियंचल हॉस्पिटल में बेटी की दवाई लेने जा रही थी. उसे रास्ते में गांव की महिला गोमती मिली. गोमती ने उससे बातचीत की और हेल्प के बहाने साथ में दवा दिलाने के लिए ले गई. यहां पर उसने महिला को जलेबी खिलाई. रीता ने बताया कि जलेबी खाने के कुछ मिनट बाद बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो वह पीलीभीत जिले मढियन में थी. यहां वह ओमकार के घर में थी और महिला उसे देखने के लिए आ रही थीं और कह रहीं थीं कि नई बहू आई है. यहां उसे गोमती भी मिली जब उसने गोमती से वहां लाने के बारे में पूछा तो वह वहां से गायब हो गई. जब महिला ने ओमकार से उसे घर छोड़ने के लिए कहा तो वह उसे जोगी नवादा बारादरी अपने बहनोई मुकेश गिरी के यहां ले आया. रीता का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ बुरा काम भी किया.

मौका पाकर किया बहन को फोन
एक दिन महिला को मौका मिल गया तो उसने चुपके से मुकेश के मोबाइल से शाही में रह रही अपनी बहन को फोन कर दिया. बहन अपने पति के साथ जोगी नवादा पहुंचे और उसे छुड़ाकर अपने साथ ले आए. इस दौरान झगड़ा भी हुआ. इस पर ओमकार व मुकेश ने महिला के बहनोई को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. वह एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने गए, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर उसने डीआईजी के यहां शिकायत की डीआईजी ने सीओ थर्ड को मामले की जांच का आदेश दिया. सीओ ने महिला के बयान लिए. सीओ ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.

''इस केस का प्रार्थना पत्र आया था. महिला के बयान भी लिए जा चुके हैं. एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. अगर कार्रवाई नहीं हुई है तो जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.''
- धर्म सिंह मार्छाल, सीओ थर्ड
Powered by Blogger.