राष्ट्रपति ने 3 गोरखा सैनिको को स्वाधीनता दिवस पर दिया वीरता पुरस्कार
नई दिल्ली। पिछले दिनों स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के 55 अधिकारियों और जवानों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए थे । इनमें एक अशोक चक्र, 12 शौर्य चक्र, 39 सेना पदक, एक नौसेना पदक और दो वायुसेना पदक शामिल हैं। इन पदको में गोरखा समाज से सेना में वीरता से कर्तव्य निभाने वाले तीन गोरखा सैनिको को भी इस दौरान सम्मानित किया गया। शौर्य चक्र पुरस्कार से गोरखा राइफल्स के राइफलमैन प्रेम बहादुर और नायक भरत कुमार छेत्री को दिया गया। इसके अलावा सेना पदक गोरखा राइफल्स के ही सूबेदार टेक बहादुर राणा को प्रदान किया गया।


Post a Comment