नेपाल और चीन की कंपनियां अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन शुरू करेंगी
कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडो : दो नेपाली कंपनियों ने एक नयी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन शुरू करने के लिए चीन के एक हवाई सेवा परिचालक से हाथ मिलाया है। यह नेपाल के विमानन क्षेत्र में अब तक का सबसे बडा विदेशी निवेश है। हिमालयन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एचआईएफ), एविएशन इनवेस्टमेंट और येति वर्ल्ड इनवेस्टमेंट ने चीनी हवाई सेवा परिचालन तिब्बत एयरलाइंस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत हिमालयन एयरलाइंस (पूर्व में येति एयर इंटरनेशनल) में निवेश किया जाएगा। नेपाली कंपनियों की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि तिब्बत एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। हिमालयन एयरलाइंस में शुरआती निवेश 2.5 करोड डालर का होगा। तिब्बत एयरलाइंस के चेयरमैन चेंग यिरू ने कहा कि हिमालयन एयरलाइंस की पहली उडान काठमांडो..ल्हासा मार्ग पर 28 अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है।
काठमांडो : दो नेपाली कंपनियों ने एक नयी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन शुरू करने के लिए चीन के एक हवाई सेवा परिचालक से हाथ मिलाया है। यह नेपाल के विमानन क्षेत्र में अब तक का सबसे बडा विदेशी निवेश है। हिमालयन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एचआईएफ), एविएशन इनवेस्टमेंट और येति वर्ल्ड इनवेस्टमेंट ने चीनी हवाई सेवा परिचालन तिब्बत एयरलाइंस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत हिमालयन एयरलाइंस (पूर्व में येति एयर इंटरनेशनल) में निवेश किया जाएगा। नेपाली कंपनियों की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि तिब्बत एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। हिमालयन एयरलाइंस में शुरआती निवेश 2.5 करोड डालर का होगा। तिब्बत एयरलाइंस के चेयरमैन चेंग यिरू ने कहा कि हिमालयन एयरलाइंस की पहली उडान काठमांडो..ल्हासा मार्ग पर 28 अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है।


Post a Comment