दीपिका का 'वर्जिन' कहना पड़ गया भारी, 'फाइंडिंग फैनी' पर सेंसर की कैंची
मुंबई : फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की खबर है। फिल्म के एक सीन में 'वर्जिनिटी' शब्द का उपयोग किया गया है, जिस पर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। इसके बाद फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के इस डायलॉग को हटाना पड़ा है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म के एक सीन में दीपिका ने अर्जुन से कहा, 'मैं वर्जिन हूं'।
दीपिका का यह कथन बोर्ड को पसंद नहीं आया इसलिए निर्देशक होमी अदाजानिया को ना चाहते हुए भी यह डायलॉग हटाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक और सीन है जिसमें पंकज कपूर अभिनेत्री डिंपल कंपाडिया को घूरते नजर आ रहे हैं।
इस सीन में डिंपल के कपड़े में दरार को वह काफी गौर से देखते दिखाए गए हैं। सेंसर ने इस पर भी आपत्ति जताई जिसके बाद सीन को कुछ काट दिया गया।
गौर हो कि इससे पहले भी कई फिल्मों में 'वर्जिन' शब्द का इस्तेमाल किया जा चुका है। फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी। 12 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। फाइंडिंग फैनी हिंदी और अंग्रेजी में दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म को होमी अदजानिया निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में रनवीर सिंह, नसीरूद्दीन शाह, पकंज कपूर और डिंपल कपाड़िया अभिनय करते नजर आएंगे।


Post a Comment