IS के टॉप Twitter अकाउंट के पीछे भारतीय, करता था ऑनलाइन भर्तियां
नई दिल्ली। एक निजी टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में भारतीय एग्जीक्यूटिव आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए ऑनलाइन भर्तियां कर रहा है. खबर के मुताबिक मेहदी नाम का शख्स ट्विटर हैंडल @ShamiWitness के पीछे है. इस अकाउंट के 17,700 से अधिक फॉलोअर हैं और इसके ट्वीट हर महीने 2 मिलियन से भी अधिक बार देखे जाते हैं. चैनल का कहना है कि इस शख्स के पूरे नाम का खुलासा सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं किया जा रहा है. रिपोर्ट में मेहदी को यह कहते दिखाया गया कि वह इस्लामिक स्टेट से जुड़ चुका है, लेकिन उसका परिवार वित्तीय तौर पर उस पर निर्भर है. उसने कहा, 'अगर मेरे पास सब कुछ छोड़कर उनके साथ जुड़ने का मौका होता तो मैं जरूर करता, लेकिन मेरे परिवार को मेरी जरूरत है.' चैनल के रिपोर्ट में दिखाया गया, उसके फेसबुक पेज में वह नियमित तौर पर जोक, तस्वीरें, सुपरहीरो की बातें, दोस्तों के साथ डिनर की तस्वीरें और पार्टी की तस्वीरें पोस्ट करता.' इस चैनल ने जब मेहदी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया.


Post a Comment