Header Ads

मोदी सरकार ने डीआरडीओ प्रमुख की 15 महीने पहले कर दी छुट्टी

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख अविनाश चंद्र की उनका कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने से 15 महीने पहले ही छुट्टी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने अविनाश चंद्र के अनुबंध को खत्म करने का निर्णय किया. यह निर्णय 31 जनवरी से प्रभावी होगा. एक सरकारी अधिसूचना में ये जानकारी दी गई. अविनाश चंद्र सचिव, अनुसंधान और विकास के साथ डीआरडीओ महानिदेशक और रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार पद पर रहते हुए 64 साल की आयु पूरी होने पर पिछले साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. उन्हें 31 मई 2016 तक के लिए 18 माह का अनुबंध दिया गया था. चंद्र को अनुबंध देने के बाद उन्हें हटाए जाने से सरकार के कदम पर सवाल उठ रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उठाया गया हो सकता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डीआरडीओ के निश्चिंतता वाले रवैये को सहन नहीं किया जा सकता. दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद चंद्र ने 1972 में रक्षा विकास एवं अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) में सेवा शुरू की थी. चंद्र अग्नि बैलेस्टिक मिसाइल प्रणाली श्रृंखला के सूत्रधार रहे हैं.

Powered by Blogger.