Header Ads

'मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस' के प्रति लोगों को जागरुक करेगी दीपिका

मुंबई: दीपिका पादुकोण ने मानसिक तकलीफों और बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने की ठानी है। उन्होंने एेलान किया है की 2015 वो 'मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस' के रूप में मनाना चाहती हैं। उन्होंने ट्वीट किया है Anxiety,Depression and Panic Attacks are not signs of weakness.They are signs of trying to remain strong for way too long. दीपिका मानती हैं की हर इंसान में कोई न कोई कहानी होती है, जो उसके जीवन की व्यथा बयान करती है। दीपिका ने कुछ डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों की एक टीम भी बनाई है, जो इस काम में उनकी मदद करेगी। 
Powered by Blogger.