कोलकाता से लापता हुई दो युवतियां दार्जिलिंग के एक होटल में मिलीं बेहोश
दार्जिलिंग : कोलकता से लापता हुयी दो युवतियों को अचेत अवस्था में दार्जिलिंग के एक होटल से बरामद किया गया है। दो दिन पहले कोलकाता के दमदम थाना अन्तर्गत बैरकपुर क्षेत्र की रहने वाली सुमी दास (20) और प्रीति मण्डल (19) लापता हुई थी़ दोनों के अभिभावकों ने दमदम थाने में गुमशुदा होने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी हैं. दमदम पुलिस मामले की जांच कर रही थी़ इसीबीच, शाम शहर के एक होटल में दो युवती के अचेत अवस्था में पड़े रहने की खबर सदर थाना को मिली़ सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची़ दोनों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में पहुंचाया़ बाद मे तबीयत बिकड़ने पर दोनों को सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मार्ग नामक एक समाजिक संस्था के सहयोग से इन दोनों युवती को उपचार के सिलीगुड़ी भेजा गया है इसके साथ ही इस घटना की जानकारी सदर पुलिस ने दमदम पुलिस को भी दे दी है़ सदर थाना प्रभारी सौम्यजीत राय ने बताया कि दोनों के अभिभावकों को भी इस बात की खबर दे दी गयी है़ दोनों युवतियां क्यों और कैसे दार्जिलिंग पहुंची,पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।


Post a Comment