भोपाल। गोरखा कल्याण समाज समिति द्वारा जारी समाज के कैलेंडर का बीते मंगलवार को जवाहर चौक स्थित सिंदूर गणेश मंदिर में विमोचन हुआ। विमोचन समाजसेविका किरण बिंदू गुरंग ने किया। इस दौरान गोरखा कल्याण समिति, भोपाल के अध्यक्ष दिलबहादुर थापा के अलावा संगीता सिंह, शैलेष गुरंग व शैलेंदु गुरंग आदि उपस्थित थे।
Post a Comment