Header Ads

गोरखा शहीद महेश गुरुंग का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, अंतिम विदाई को उमड़ा हुजूम

 

देहरादून। आतंकी हमले में शहीद महेश गुरुंग का पार्थिव शरीर देहरादून के दौड़वाला स्थित अपने आवास पर पहुंच गया है। असम राइफल्स के 21 बटालियन के हवलदार महेश गुरुंग (42) पुत्र स्व. सुंदर गुरुंग का पूरा परिवार क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र वार्ड नंबर छह दौड़वाला मथोरोवाला में रहता है। गुरुंग पिछले महीने ही छुट्टी बिताकर घर से ड्यूटी के लिए गए थे। ड्यूटी के दौरान रविवार को वह आतंकी हमले में शहीद हो गए। सोमवार तड़के घरवालों को इसकी सूचना मिली, सूचना मिलते ही घर और पड़ोस में मातम छा गया। शहीद की अंतिम यात्रा के लिए निवास स्थान पर लोगों का हुजूम उमड़ आया। कई मंत्रियों व नेताओं से लेकर कई प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद के अंतिम दर्शन को दौड़वाला पहुंचे। 

शहीद महेश गुरुंग की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी आदि मौजूद रहे। शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से हरिद्वार ले जाया जा रहा है, जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद को 13 साल का बेटा आयुष मुखाग्नि देगा। इस दौरान सेना के ब्रिगेडियर पारितोष पंत ने भी शहीद को सलामी दी।

दून के लाल ने मंणिपुर में हुए आतंकी हमले में देश के लिए शहादत दी। उनके आवास पर परिजन व नजदीकी शोकाकुल हैं, पड़ोसियों से लेकर दूर दराज के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस मौके पर सेना के अधिकारी भी शहीद के आवास पर उपस्थित रहे। मणिपुर के चंदेल जिले में आतंकी हमले में द्रोणनगरी देहरादून के निवासी हवलदार महेश गुरुंग शहीद हो गए थे। 22 मई को हुए इस हमले में अर्द्धसैनिक बल असम रायफल्स के छह जवान शहीद हुए। बीते रोज शहीद गुरुंग का पार्थिव शरीर इंफाल से विमान द्वारा दिल्ली लाया गया। वहां से देर शाम उनका शव यहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। उनके अंतिम-संस्कार की तैयारी की जा चुकी थी पर देर होने के कारण अंतिम-संस्कार अब आज सुबह किया जा रहा है।






Powered by Blogger.