सोनौली सीमा पर नेपाल के रास्ते भारत आ रहे 6 संदिग्ध पाकिस्तारी अरेस्ट
सोनौली : सोनौली सीमा पर नेपाल के रास्ते भारत आ रहे पाकिस्तान के छह
संदिग्ध नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएं और बच्चे
भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों से आईबी और रॉ की टीमें पूछताछ कर रही
हैं। पकड़े गए लोगों के पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट तथा नेपाल का 15 दिन
का वीजा बरामद हुआ है । उक्त लोगों को गोपनीय जगह पर रखा गया है। जहां
उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि
नहीं हो पाई है।


Post a Comment