चीन में छापे गए 28.4 अरब रुपए की नई नेपाली करेंसी की पहली खेप नेपाल पहुंची
कमल प्रसाद घिमिरे
बीजिंग/काठमांडू । चीन ने 1000 रुपए के नोट छाप कर उसकी पहली खेप नेपाल को सुपुर्द कर दिया है। चीनी न्यूज एजेंसी सीसीटीवी न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कारपोरेशन सीबीपीएम ने नोट छाप कर 28.4 अरब रुपए की पहली खेप नेपाल को सुपुर्द कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन को पांच महीने पहले यह करार मिला था और नए बैंकनोट नानचांग से नेपाल सुरक्षित रूप से भेज दिए गए। बीपीएम एक सरकारी कंपनी है लो पीपुल्स बैक ऑफ चाइना के सीधे नेतृत्व में काम करती है। उसे अगस्त 2016 में एक हजार वाले 20 करोड़ नोट छापने का करार मिला था।


Post a Comment