भारत में काम करने वाले नेपाली श्रमिकों को बीमा सुविधा मुहैया कराएगी नेपाल सरकार
कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडू : भारत में काम के लिए जाने वाले नेपाली श्रमिकों को नेपाल की सरकार पहली बार अनिवार्य बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने विदेशों में काम करने वाले नेपाल के कामगारों के कल्याण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है जिसके तहत यह बीमा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रचंड ने कहा था कि सरकार भारत जाने वाले प्रवासी नेपाली श्रमिकों का विनियमन करेगी। उन्हें अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे और बीमा सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें कई और सुविधाएं भी दी जाएंगी जो अन्य देशों में जाने वाले नेपाली श्रमिकों को मिलती हैं।
काठमांडू : भारत में काम के लिए जाने वाले नेपाली श्रमिकों को नेपाल की सरकार पहली बार अनिवार्य बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने विदेशों में काम करने वाले नेपाल के कामगारों के कल्याण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है जिसके तहत यह बीमा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रचंड ने कहा था कि सरकार भारत जाने वाले प्रवासी नेपाली श्रमिकों का विनियमन करेगी। उन्हें अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे और बीमा सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें कई और सुविधाएं भी दी जाएंगी जो अन्य देशों में जाने वाले नेपाली श्रमिकों को मिलती हैं।
नेपाल-भारत शातिं एवं मित्रता संधि-1950 के बाद यह पहली दफा है जब सरकार ने भारत में काम करने वाले नेपाली श्रमिकों का विनियमन करने का निर्णय किया है। इस योजना के तहत भारत जाने वाले श्रमिकों को अनुमति लेनी होगी और 28 जनवरी से उन्हें 20 लाख रपये की सुरक्षा वाला जीवन बीमा और साधारण बीमा आवश्यक तौर पर खरीदना होगा। श्रमिकों को भारत जाने की अनुमति जिला प्रशासन कार्यालय से लेना होगी और जो लोग 12 फरवरी के बाद संबंधित जिला प्रशासन कार्यालय से अनुमति लेंगे वह 12.5 लाख रपये तक बीमा खरीद सकते हैं।


Post a Comment