देहरादून: मतदाता जागरूकता के लिए हुआ 'रन फॉर वोट' का आयोजन
देहरादून। जिला खेल कार्यालय की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज सुबह मतदाता जागरूकता के लिए रन फ़ॉर वोट का आयोजन किया गया। आज सुबह 7.30 बजे एसले हॉल चौक से दौड़ को सहायक खेल निदेशक एसके सार्की ने हरी झंडी दिखाकर रवाना। यह दौड़ राजपुर रोड से होते हुए मसूरी डायवर्सन पर पहुंचकर संपन्न हुई। रन फ़ॉर वोट दौड़ के समापन पर एडीएम फाइनेंस वीर सिंह बुदियाल ने लकी ड्रॉ के माध्यम से 50 विजेताओं को पुरस्कृत किया।


Post a Comment