Header Ads

काठमांडू से कोलकाता और दिल्ली के बीच जल्द शुरू होगी महत्वकांक्षी रेल सेवा परियोजना


काठमांडू : भारत सरकार अब नेपाल में रेल सेवा के विस्तार को और मजबूत करना चाहती है। सरकार ने नई दिल्ली और कोलकाता से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक सीधी रेल सेवा शुरू करने में दिलचस्पी दिखायी है। सरकार का मानना है कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के पूरा होने से दोनों देशों के बीच राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। भारतीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने काठमांडू में कॉनफेडरेशन ऑफ नेपाली इंडस्ट्रीज व नेपाल सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय समिट को संबोधित करते हुए यह संकेत दिए। यह समिट 19 और 20 फरवरी को सॉल्टी प्लाजा होटल में हुआ। 

उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ भारत के गहरे रिश्ते हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच रेल यातायात को और विस्तार देना जरूरी है। रेल मंत्री ने कहा कि भारत का नेपाल में रेल लाइनों के विस्तार का मकसद दोनों देशों के बीच यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है। इससे पर्यटकों और कारोबारियों को भी फायदा होगा। नेपाल के आर्थिक विकास में तेजी आएगी। इस परियोजना पर बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। इस काम को प्राथमिकता के साथ की जाएगी। रेल मंत्री ने इस परियोजना के लिए नेपाल सरकार के अलावा देशी-विदेशी निजी निवेशकों से भी आगे आने का आग्रह किया। समिट में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ऊर्फ प्रचंड के अलावा कई देशों के डेलीगेट्स मौजूद थे। 


Powered by Blogger.