दिवंगत बरुण भुजेल के समर्थन में लगातार दूसरे दिन भी कालिम्पोंग पूर्ण बंद, दार्जिलिंग आधा बंद, कर्सियांग-मिरिक के बाजार खुले
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
कालिम्पोंग : पुलिस हिरासत में कालिम्पोंग शहर के नगरपालिका कमिश्नर बरुण भुजेल की मौत के बाद आज लगातार दूसरे दिन भी शहर पूर्ण रुप से बंद नजर आ रहे है। गौरतलब है कि कल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग ने संपूर्ण पहाड़वासियों से भुजेल के समर्थन में बंद का आहवान किया था। जिसके मद्देनजर आज लगातार दूसरे दिन भी कालिम्पोंग का पूर्ण रुप से बंद रहना, मोर्चा प्रमुख की पहाड़ में उपस्थिति बता रही है। वही दार्जिलिंग में भी बाजार आधा बंद रहा लेकिन दूसरी तरफ कर्सियांग और मिरिक के बाजार पूर्ण रुप से खुले हुए नजर आए। बिमल गुरुंग के ऑडियो संदेश के बाद पहाड़ में बिनॉय तामंग गुट ने भी पोस्टर लगाते हुए, बंद का समर्थन ना करने के लिए पहाड़वासियों से अपील एवं पहाड़ को शांत रखने की बात कही थी। आज भुजेल के पार्थिव देह के कालिम्पोंग में आने के बाद हजारों की संख्या में गोरखालैंडप्रेमी डंबर चौक में उपस्थित होकर अपने वार्ड नंबर 16 के कमिश्नर वरुण भुजेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दे सकते हैं।






Post a Comment