उत्तर प्रदेश : लखनऊ में युवा गोरखा समाज द्वारा मनाया गया दशहरा उत्सव, सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में युवा गोरखा समाज की ओर से कल बुधवार के दिन तेलीबाग स्थित गोपाल नगर में दशहरा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्मुक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल लप्पा लामा ने कहा कि वर्तमान में लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, इसलिए हमें अपनी परंपराओं को जिंदा रखने की जरूरत है। इस पर ऐसा आयोजन करवाने के लिए उन्होंने गोरखा समाज की सराहना भी की। संगठन के अध्यक्ष बलराम थापा ने कहा कि नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से रूबरू कराने के लिए ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ हमारी युवा पीढ़ियों को मिलेगा। कार्यक्रम में माया ठाकुर, दुर्गा सिंह और बलराम थापा को सम्मानित भी किया गया।


Post a Comment