GSSS की पदयात्रा से घबराई बंगाल पुलिस ने आयोजन को रोका, टोली ने बतासे में दी शहीदों को श्रद्धांजलि, PHOTOS
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
दार्जिलिंग : गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति (GSSS) की टोली को आज पश्चिम बंगाल सरकार की पुलिस ने प्रस्तावित बतासिया से लेकर चौरास्ता तक की पद यात्रा की अनुमति नहीं दी है। पहाड़ में GSSS को मिल रहे जनसमर्थन से घबराए बंगाल सरकार ने दार्जिलिंग के चौरस्ता में धारा 144 लगा कर, वहां पर किसी भी प्रकार की जनसभा होने की संभावना को रोका है। इसके अलावा GSSS की टोली ने आज बतासे में भूतपूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही गोरखालैंड आंदोलन में मारे गए 11 शहीदों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। GSSS के अध्यक्ष किरण बीके ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन जानबूझकर पहाड़ की जनभावना कोई विपरीत इस पदयात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि GSSS पूर्ण रूप से एक गैर राजनीतिक संस्था है एवं यह एकसूत्रीय गोरखालैंड पृथक राज्य की मांग पर दृढ़ संकल्पित है। इसलिए वह GTA 2 का खुलकर विरोध करते हैं। GSSS की विशेष टोली में नई दिल्ली से आए सघन मोक्तान, विनीता लेप्चा, लाजिम तमांग, उत्तम क्षेत्री समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।






Post a Comment