देहरादून : WWE के मशहूर रेसलर ग्रेट खली को गोर्खाली समाज ने दिया दशै-दीवाली उत्सव 2017 में आने का न्यौता
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : WWE के मशहूर रेसलर और पूर्व चैंपियन पहलवान ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा को बीर गोर्खा कल्याण समिति के उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही व सह सचिव देविन शाही अन्य सदस्यगण ने दिया निमंत्रण पत्र दिया। 14 और 15 अक्टूबर जो स्थानीय महेंद्र ग्राउंड में 2 दिवसीय दशै-दीपावली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश और विदेश से अनेक कलाकार अपनी प्रतिभा से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही गोर्खाली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय गोर्खाली समाज के बच्चें भी अपने जलवे बिखेरेंगे। उत्तराखंड की अन्य संस्कृतियों के भी नृत्य की झलक प्रस्तुत की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं आचार्य बालकृष्ण इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें।






Post a Comment