ममता ने लिया GTA बोर्ड के कामकाज का जायजा, GLP जवानों की जगह सिविक वोलेंटियर पुलिस की होगी तैनाती
दार्जिलिंग : गुरुवार को प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक नहीं हो सकी हालांकि उसके स्थान पर मुख्यमंत्री ने गोजमुमो व गोरामुमो के नेताओं के साथ एक पत्रकार वार्ता को जरूर संबोधित किया। राजभवन के दरबार सभागार में आयोजित जीटीए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की तथा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पहाड़ के विकास के लिए ही जीटीए प्रशासनिक बोर्ड तथा हिल एरिया डेवलेपमेंट समिति का गठन किया गया है। सीएम ने आगामी मार्च में दार्जिलिंग में बिजनेस समिट आयोजित कर पहाड़ पर पर्यटन,फल तथा फूलों के व्यापार को बढ़ावा तथा सूचना प्रद्यौगिकी केंद्र के रूप में दार्जिलिंग को विकसित करने की मंशा जताई। उन्होंने सरकार के उद्योग घरानों के साथ संपर्क में होने की जानकारी दी। सीएम ने अप्रैल में कालिम्पोंग जिले में सभी तेरह विकास बोर्ड के पदाधिकारियों और गांव बस्ती के हजारों लोगों के साथ सभा आयोजित करने की भी बात कही।
मुख्यमंत्री के पहाड़ प्रवास के दौरान जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी उनमें पहाड़ पर गोरखा पर्सनल्स की जगह सरकार अब सिविक वोलेंटियर पुलिस को कार्यभार देने पर विचार कर रही है। वहीं सिंकोना चाय बागान की खाली पड़ी जमीन पर अब राज्य सरकार जनता के हित में प्रयोग करते हुए योजना बनाएगी। ममता ने दो माह का वेतन पहाड़ के सरकारी कर्मचारियों को देने का एलान किया।
वहीं जीटीए बोर्ड के प्रमुख विनय तामांग ने कहा कि पहाड़ पर रिक्त पड़े करीब 109 शिक्षकों की भर्ती के लिए जीटीए बोर्ड कार्य करते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। जिसके लिए दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई की अध्यक्षता में एक विशेष समिति के गठन की जाएगी। उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय की सीएम की घोषणा पर कार्य करते हुए विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा भूमि तलाशने की प्रक्रिया आरंभ होने की बात कही।
Post a Comment