Header Ads

सिक्किम में मरने वालो की तादाद 15 से 16 - राज्यपाल

गंगटोक कल शाम को आये विनाशकारी भूकंप का केंद्र रहे सिक्किम राज्य के राज्यपाल बीपी सिंह ने आज यहाँ पर संवादाताओ से चर्चा करते हुये बताया कि अब तक इस पूरे हादसे में मरने वालो की तादाद 15 से 16 होने की अब सूचना है । राजपाल ने बताया कि इस मामले का पूरा संज्ञान लेते हुये उन्होंने आर्मी चीफ से बात की है और वन क्षेत्र के कोर कमांडर से संपर्क में बने हुये है । यह पहली बार है जब किसी आधिकारिक व्यक्ति द्वारा सिक्किम में आये भूकंप के बारे में जानकारी मिली हो । सिंह ने आगे बताया कि सबसे ज़्यादा नुकसान उत्तरी सिक्किम में हुआ है और इस हादसे से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए राज्य की पुलिस और सेना मिलकर राहत और बचाव कार्य कर रहे है, ख़राब मौसम होने के कारण बचाव कार्यो में दिक्कते आ रही है तथा दो सुरक्षा कर्मियों के भी मारे जाने की खबर है। मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने भी गंगटोक आपात बैठक बुलाकर बचाव प्रक्रिया के बारे कारगर कदम उठाने पर चर्चा की है । इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया को और जानकारी देंगे ।

No comments

Powered by Blogger.