Header Ads

9 चरणों में होंगे चुनाव, 7 अप्रैल को पहले दौर का मतदान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने तारीखों और तैयारियों का ऐलान किया। संपत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधान सभा चुनाव भी होंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।  
 पढ़ें चुनाव आयोग की बड़ी बातें-
-कुल 9 दौर में होगा मतदान
-7 अप्रैल को पहले दौर का मतदान
-9 अप्रैल – दूसरे दौर का मतदान
-10 अप्रैल – तीसरे दौर का मतदान
-12 अप्रैल – चौथे दौर का मतदान
-17 अप्रैल – पांचवें दौर का मतदान
-24 अप्रैल – छठे दौर का मतदान
-30 अप्रैल – सातवे दौर का मतदान
-7 मई – आठवें दौर का मतदान
-12 मई – नवें दौर का मतदान
-16 मई को एक ही दिन मतगणना होगी
-पहले दौर में दो राज्यों में चुनाव
-31 मई तक होंगे सभी चुनाव
-81.4 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे
-दूसरे दौर में 5 राज्यों में चुनाव
-दिल्ली में 10 अप्रैल को मतदान
-राजस्थान में 17, 24 अप्रैल को मतदान
-महाराष्ट्र में 10, 17, 24 अप्रैल को मतदान
-यूपी-बिहार में 10, 17, 24, 30 अप्रैल, 7, 12 मई को मतदान
-यूपी-बिहार में 6 चरणों में होंगे चुनाव
-पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात में 30 अप्रैल को मतदान
-प. बंगाल में 17, 24, 30 अप्रैल, 7 और 12 मई को मतदान
-सुरक्षा तैयारियों के लिए राज्यों के साथ बैठक
-चुनाव के लिए मौसम का भी ध्यान रखा
-परीक्षाओं को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीखें
-नए मतदाता 9 मार्च तक वोटर लिस्ट में नाम दे सकते हैं
-वोटर लिस्ट के लिए 9 लाख शिविर लगेंगे
-9 लाख 30 हजार मतदान केंद्र होंगे
-इस बार 1 लाख ज्यादा मतदान केंद्र
-NOTA विकल्प इस बार से लागू होगा
-मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं होंगी
-ईवीएम से ही मतदान होगा
-आज से चुनावी आचार संहिता लागू
-फोटो वोटर स्लिप में मतदान केंद्र की जानकारी होगी
-मतदाता के घर भेजी जाएगी फोटो वोटर स्लिप
-मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पर्यवेक्षक
-मनी पावर का इस्तेमाल रोकने के लिए सख्त कदम
-काले धन के इस्तेमाल पर कड़ी नजर रहेगी
-चुनाव में खर्च पर कड़ी नजर रहेगी 

कुल 81 करोड़ मतदाता
देश के 81 करोड़ 40 लाख मतदाता वोट डालेंगे। पिछले चुनाव के बाद पौने 10 करोड़ नए मतदाता बने। लोकसभा उम्मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा बढ़कर 70 लाख रुपये हुई। 2011 में चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख रुपये ही थी। जबकि 2009 में चुनाव खर्च की सीमा 25 लाख रुपये थी। 2009 के लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच हुए थे। पिछले लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हुए थे। मौजूदा लोकसभा की मियाद 31 मई को खत्म हो रही है।
Powered by Blogger.