Header Ads

अब कालिम्पोंग में कई गांवों पर खतरा

कालिम्पोंग। भले ही भूकंप रविवार को झटका देकर चला गया, लेकिन अपने पीछे कई खतरे भी खड़े करके चला गया है। कालिम्पोंग के आसपास के कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। यहां के कुष्ठ रोग अस्पताल के निचले हिस्से में कई फीट दरारों के आने के कारण भालुखोप पंचायत के गांवों पर खतरा पैदा हो गया है। इससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हो सकते हैं। यहां के दंते गांव, अलाईची खोप, दलमान, लोउर लमिनी सहित अन्य गांवों पर खतरे की घंटी बज रही है। इन गांवों के लोगों को शिविरों में भेज दिया गया है। यही नहीं कुष्ठ रोग अस्पताल के गिरने का भय बना हुआ है और इसके कारण व्यापक संपति की क्षति हो सकती है। पंचायत के असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव जीके क्षेत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में छह शिविर हैं। इनमें चंपामाया जूनियर हाईस्कूल में 29 परिवारों के करीब सौ लोग, लोअर लुमिनी गांव में नौ परिवार के 44 लोग, अलाईची खोप में चार परिवार के 31 लोग, दंते एक शिविर में 26 परिवार के 127 लोग, दंते दो शिविर में नौ परिवार के 48 लोग, दलमान गांव के दो परिवार के 16 लोग शामिल हैं। दूसरी ओर, राहत शिविर में मौजूद लोगों ने व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और कहा कि खाने-पीने तारपोलिन आदि सामग्री उन्हें मुहैया करा दी गई है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन को पहले अस्पताल के जर्जर हिस्से को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि गांव के उपर आने वाला संकट खत्म हो जाए।

साभार - जागरण

No comments

Powered by Blogger.