भारत से साथ गलतफहमियां दूर - बाबूराम भट्टाराई
नई दिल्ली। नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत आए बाबूराम भट्टाराई ने शनिवार को कहा कि सभी गलतफहमियों को सुलझा लिया गया है और अब भारत और नेपाल के बीच संबंधों का नया अध्याय आरंभ हो गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत से दोनों देशों की सीमाओं पर हो रहे नकली नोटों के कारोबार पर नजर रखने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की। कल से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी. चिदंबरम और रक्षामंत्री ए. के. एंटनी समेत कई मंत्रियों के साथ मुलाकात के बाद भट्टाराई ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा दौरा सफल रहा है। हमारे बीच जो भी गलतफहमियां थीं वह दूर हो गई हैं।’
भारत और माओवादी नेतृत्व वाली नेपाल सरकार के बीच बेहतर संबंधों का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत- नेपाल संबंधों में नया अध्याय आरंभ हुआ है।’ पारस्परिक हित के सभी मुद्दों और नकली नोट के मसले पर भी बातचीत हुई। भट्टाराई ने कहा कि असली भारतीय नोट पाने में नेपाली नागरिकों की समस्या का हल निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह कार्य कुछ अनैतिक लोगों द्वारा किया जाता है। इसमें सुरक्षा बलों के कुछ लोग भी मिले हुए हैं। इसके लिए एक अलग व्यवस्था की जाएगी।’ प्रधानमंत्री के दौरे से पहले वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि भारत-नेपाल सीमा नकली नोटों के कारोबार का मुख्य रास्त है। उन्होंने नेपाल से इससे निपटने के लिए मदद भी मांगी थी। (एजेंसी)
Post a Comment