कलिम्पोंग में स्कूल खुले, रौनक लौटी
कालिम्पोंग। पिछले दिनों 18 सितंबर को भूकंप आने के बाद यहां के कई स्कूल बंद कर दिये गए थे। बीच में कुछ स्कूल खुले, लेकिन इस दौरान छात्रों की संख्या सिर्फ नाम मात्र रही। इसके कारण फिर स्कूल बंद कर दिये गए। इस बीच मंगलवार को महकमा के सभी स्कूल खुल गए। इनके खुलने से रौनक लौट आई है। दीपावली व भैयादूज के तहत स्कूल बंद कर दिये गए थे। स्कूल खुलने के बाद छात्र अपनी कक्षाओं में लौटे तो उनके चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। सभी स्कूलों में कक्षाएं नियमित तरीके से चली और शिक्षक भी मौजूद रहे। पिछले दिनों भूकंप आने के बाद यहां कई स्कूलों में दरारें आ गई थी और इसके मरम्मत के लिए स्कूल एहतियातन बंद कर दिये गए थे। मंगलवार को बाजारों में छात्रों की काफी भीड़ रही।
Post a Comment