'रा. वन' ने पहले सप्ताह में कमाए 170 करोड़ रुपये
मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तकनीक आधारित फिल्म 'रा.वन' ने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में पूरी दुनिया में 170 करोड़ रुपये की कमाई कर लागत निकाल ली। शाहरुख ने बॉक्स ऑफिस पर इस सफलता के लिए कारोबारी साझेदारों को बधाई दी। इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने संग्रह रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि प्रदर्शन के पहले सप्ताह में फिल्म ने अच्छी कमाई की है। अकेले दीवाली के अवसर पर यह 137.25 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब हुई इस दौरान भारत से 96 करोड़ रुपये और विदेशों से 32.75 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा कहा जाता है कि शाहरुख ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले ही सैटलाइट अधिकारों को 37 करोड़ रुपये, म्यूजिक अधिकार को आठ करोड़ रुपये और सहायक अधिकारों को 10 करोड़ रुपये में बेच दिया था।
शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "हमेशा की तरह मेरा दिल संख्याओं को नहीं गिनता, लेकिन यह जानकर अच्छा लग रहा है कि 'रा.वन' सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। मैं फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया से गदगद हूं। मैं अपने बिजिनेस साझेदारों को शुक्रिया अदा करता हूं।" फिल्म कुल 150 करोड़ रुपये की बजट से तैयार हुई है। यह तकनीक के मामले में सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जा रही है। फिल्म दुनियाभर में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। भारत में 3,100 से अधिक और विदेशों में 904 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। दक्षिणी बाजारों में इसका 3-डी संस्करण हिंदी फिल्मों में सर्वाधिक सफल फिल्म बन गया।
शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "हमेशा की तरह मेरा दिल संख्याओं को नहीं गिनता, लेकिन यह जानकर अच्छा लग रहा है कि 'रा.वन' सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। मैं फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया से गदगद हूं। मैं अपने बिजिनेस साझेदारों को शुक्रिया अदा करता हूं।" फिल्म कुल 150 करोड़ रुपये की बजट से तैयार हुई है। यह तकनीक के मामले में सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जा रही है। फिल्म दुनियाभर में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। भारत में 3,100 से अधिक और विदेशों में 904 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। दक्षिणी बाजारों में इसका 3-डी संस्करण हिंदी फिल्मों में सर्वाधिक सफल फिल्म बन गया।
Post a Comment