'रा. वन' ने पहले सप्ताह में कमाए 170 करोड़ रुपये

शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "हमेशा की तरह मेरा दिल संख्याओं को नहीं गिनता, लेकिन यह जानकर अच्छा लग रहा है कि 'रा.वन' सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। मैं फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया से गदगद हूं। मैं अपने बिजिनेस साझेदारों को शुक्रिया अदा करता हूं।" फिल्म कुल 150 करोड़ रुपये की बजट से तैयार हुई है। यह तकनीक के मामले में सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जा रही है। फिल्म दुनियाभर में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। भारत में 3,100 से अधिक और विदेशों में 904 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। दक्षिणी बाजारों में इसका 3-डी संस्करण हिंदी फिल्मों में सर्वाधिक सफल फिल्म बन गया।
Post a Comment