Header Ads

अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान को चेतावनी

दीपक राई
भारत
के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी बेहद लोकप्रिय राजनेताओ में से एक रहे हैउनके नेतृत्व में भारत ने विकास कार्य बड़े द्रुत से तय किए जिसे हर दल सहर्ष स्वीकार करता हैउनकी सभी दलों को और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की नीति बेहद सम्मंपोर्वक देखी जाती है , उनके द्वारा ही भारत और पाकिस्तान के मध्य बरसो से चले रहे मतभेदों को भूलाने की कोशिशे हुईभारत ने पाकिस्तान के साथ लम्बे अंतराल के बाद क्रिकेट की शुरुआत की साथ ही ट्रेन और अमृतसर लाहौर बस सेवा की भी प्रारंभ हुई , जैसा कि विदित है कि अटल बिहारी जी कविता लेखन में गहरी रूचि रखते थे और इस कारण उन्होंने कई गीतों और कविताओं की रचना कीइन्ही शौक के कारण अटल जी ने कई कवी सम्मेलनों में शिरकत भी कीइसी तरह के एक कवि सम्मलेन में उनके द्वारा वीर रस से ओतप्रोत कविता का दुर्लभ वीडियो आपके लिए पोस्ट कर रहा हूँइस कविता में उनके द्वारा पडोसी मुल्क पाकिस्तान और अमेरिका के मध्य समझौतों से उत्पन्न हुई भारतीय चिन्ताओ को बखूबी उकेरा गया है

अटल जी की कविता पाठ का वीडियो

No comments

Powered by Blogger.