बिल जमा नहीं करने कई टेलीफोन कनेक्शन कटे
कर्सियांग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के असहयोग आंदोलन के दौरान फोन का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के फोन कनेक्शन काटे जाना शुरू हो गए हैं। इससे लोगों में गुस्सा है। विभागीय अधिकारी ने नाम नहीं देने के शर्त पर बताया कि इस बारे में कोलकाता से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है और बकाया जमा नहीं करने तक फोन लाइन सुचारु नहीं किये जाएंगे। इसमें स्थानीय अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि कम से कम 80 प्रतिशत बिल जमा किया जाएगा तभी फोन चालू किए जाएंगे। गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने पूर्व में घोषणा की थी कि पिछले बिल को छोड़कर अगस्त माह से शुरू हुए बिल का भुगतान जमा किया जाएगा।
इसके बावजूद अधिकारी इसे पार्टी से जुड़ी घोषणा मानते हैं और कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं मिला है। यह जब तक नहीं मिलेगा, फोन कनेक्शन काटने और बिल के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। दूसरी ओर, उपभोक्ता असमंजस की स्थिति में हैं। उनका कहना है कि उनका कहना है कि ऐसी बात थी तो गोजमुमो या सरकार को पूर्व में स्पष्ट कर देना चाहिए था। उनका कहना है कि इस समस्या का समाधान मोर्चा नेताओं को ही करना चाहिए ताकि इसका समुचित हल निकले और लोगों को राहत मिल सके। अब तक कर्सियांग में कई कनेक्शन काट दिए गए हैं और इससे संचार सेवा पर सीधे तौर पर असर पड़ रहा है।
(साभार - जागरण )
Post a Comment