Header Ads

लगान के ‘ईश्वर’ यानी श्रीवल्लभ व्यास की सच्चाई सुनकर रो उठेंगे आप


इस तस्वीर में लाल गोले में नज़र आ रहे आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'लगान' के ईश्वर काका तो आप सब को याद ही होंगे! लगान के ‘ईश्वर’ यानी श्रीवल्लभ व्यास पिछले कई दिनों से जयपुर, राजस्थान के SMS Hospital (Sawai Man Singh Hospital) के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं ! आपमें से बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि जैसलमेर के पुष्करणा ब्राह्मण परिवार में जन्मे श्री श्रीवल्लभ व्यास पिछले चार साल से लकवे से पीड़ित हैं! हाल ही में, फेफड़े में संक्रमण और खून की उल्टियां होने के बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई ! उनकी पत्नी और दो बेटियां फिलहाल जयपुर के सोढाला में किराये के मकान में रहकर उनका इलाज करवा रही हैं ! अफ़सोस और हैरानी की बात ये है कि अब तक ना तो राज्य सरकार और ना ही कला जगत ने उनकी कोई सुध ली है ! श्रीवल्लभ व्यास की धर्मपत्नी शोभा व्यास के मुताबिक, जयपुर का कला जगत, श्रीवल्लभ व्यास की अस्वस्थता के हालात से पूरी तरह अनजान है, न तो संगीत नाटक अकादमी ने कोई मदद की और न ही कला व संस्कृति मंत्रालय ने !!
Powered by Blogger.