Header Ads

यूपीए ने की चुनावी तैयारी, किया पेट्रोल 3 रुपये सस्ता

नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को 3.05 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई। पिछले 5 महीने से ज्यादा के समय में यह पहली कटौती है और 5 साल में पेट्रोल के दाम में सबसे अधिक कटौती है। हालांकि, डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई। ऑयल कंपनियों द्वारा घोषित की गई कीमतों में लोकल सेल टैक्स या वैट शामिल नहीं है और यह सोमवार मध्य रात्रि से प्रभावी हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती के कारण पेट्रोल की कीमतों में यह कटौती संभव हुई है। वहीं, डीजल के रेट में नुकसान की भरपाई के लिए पहले के प्लान के मुताबिक ही बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 3.66 रुपए लीटर सस्ता हो जाएगा। यहां इसका दाम 72.40 रुपए होगा।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल अब 79.49 रुपए का होगा, जो पहले 83.63 रुपए का था। मई के बाद पहली बार पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं। इससे पहले 1 मई को पेट्रोल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई थी। जून के बाद से पेट्रोल के दाम में 7 बार बढ़ोतरी की गई है, जो कुल मिलाकर 10.80 रुपए प्रति लीटर (इसमें वैट शामिल नहीं है) है। दिल्ली में डीजल का रेट 57 पैसे बढ़कर 52.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में यह सोमवार आधी रात के बाद से 58.86 रुपए लीटर में मिलेगा।


Powered by Blogger.