सिलीगुड़ी : MP राजू बिष्ट और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामंग की मुलाकात
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने आज सिलीगुड़ी में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामंग से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजू बिष्ट ने कहा कि वह सदैव मुख्यमंत्री गोले जी का सम्मान करते हैं एवं उनके बेहद आत्मीय सज्जनता एवं दूरदृष्टि के मुरीद है, जिसके बूते उन्होंने सिक्किम राज्य की जनता के लिए कल्याणकारी कार्य किया है। दोनों ने अपनी मुलाकात के दौरान इतिहास, भौगोलिक, धरोहर, संस्कृति एवं भाषा के एक समान रहने की बात करते हुए दार्जिलिंग एवं सिक्किम की जनता के लिए मिलकर काम करने की इच्छा प्रकट की।
Post a Comment