उत्तराखंड त्रासदी: केदारघाटी में मिले 64 शव
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दिनों आए प्राकृतिक आपदा में हजारों लोगों
की मौत हुई थी और काफी लोगों की मलबे में दबने की आशंका व्यक्ति की गई थी।
पिछले कुछ दिनों से जारी केदारघाटी में मलबा सफाई अभियान के दौरान 64 शवें
मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन शवों को धार्मिक रीति रिवाज के साथ
दाह संस्कार करने का आदेश दिया है। आईजी आरएस मीणा ने कहा कि जून महीने में श्रद्धालु यहां केदारनाथ के दर्शन
केलिए आते हैं, लेकिन इस बार आए प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के कारण ठंड लगने
से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि ये जो शव मिले हैं
उन्हीं श्रद्धालुओं का है।
पिछले दो दिनों में मलबा सफाई के दौरान 64 शव
रामबाड़ा और केदारनाथ घाटी के बीच में मिले हैं। आईजी मीणा ने कहा कि मौसम साफ नहीं करने के कारण पहाड़ी इलाकों में मलबा
सफाई अभियान को शुरू नहीं किया गया था उन्होंने कहा कि अगर मौसम साफ रहा है
तो जंगलचट्टी , रामबाड़ा, गौड़ीगांव और भीमबाली इलाके में सफाई के साथ लाश
को खोजने का अभियान शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि हिमालयन श्राइन ने 11
सितंबर से केदारनाथ में पूजा शुरू करने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में
डीजीपी सत्यप्रकाश बंसल ने कल इस क्षेत्र का दौरा किया था।
Post a Comment