Header Ads

सिक्किम में पर्यटन विकास परियोजनाओं को केंद्रीय वित्तीय सहायता की मंजूरी

गंगटोक : केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने सिक्किम में विभिन्न पर्यटन विकास परियोजनाओं के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता को मंजूरी दी. यह मंजूरी सिक्किम समेत पूर्वोत्तर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी गई. पश्चिमी सिक्किम में बुड़ा-नीलकण्ठ में पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 89.10 लाख रुपये दिए जाने हैं. बुड़ा-नीलकण्ठ खूबसूरत नदी तट पर गेजिंग और रेनचेंगपोंग के रास्ते पर है. इस जगह पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से यह इस क्षेत्र में अनिवार्य दर्शनीय स्थल बन जाना है क्योंकि तब पर्यटक दूर से ही इसे निहार कर नहीं जा सकेंगे. 

सिक्किम सर्किट में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पर्यटक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु 160 लाख रुपये प्रदान किए जाने हैं. इस परियोजना में रैंगपो कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए के साथ सड़क के निकट सुविधाऐं और कार पार्किंग क्षेत्र का निर्माण शामिल हैं. सिक्किम में सुपरलेटिव साइनेज और होर्डिंग्स के प्रावधान और प्रदर्शित करने हेतु 160 लाख रुपये प्रदान किए जाने हैं. यह साइनेज रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और होटलों जैसे विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने हैं. पूर्वी सिक्किम में बारचांगे वाटर साइट के विकास सहित मार्चेक के साथ पर्यटन सर्किट के विकास के लिए 160 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.


Powered by Blogger.