Header Ads

सुशन थापा ने दक्षिण एशियाई कराटे 2013 में जीते रजत एवं कांस्य पदक

कालिम्पोंग : भूटान की राजधानी थिम्पू में 28 एवं 29 सितम्बर को आयोजित हुए दक्षिण एशियाई कराटे प्रतियोगिता 2013  में कालिम्पोंग के कराटे खिलाडी तीसरे डान सुशन थापा ने एक रजत एवं एक कास्य पदक जीता है। उक्त प्रतियोगिता शीटो-र्यू सिको काई कराटे-डो भूटान के द्वारा आयोजित किया गया था। उक्त समिति भूटान ओलंपिक कमिटी , खेल एवं युवा विभाग (शिक्षा मंत्रालय) के द्वारा मान्यता प्राप्त है। भारत देश से विभिन वर्ग में कुल 15 खिलाडी उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया था । सुशन 84 किलोग्राम वर्ग से अधिक वर्ग में देश का प्रतिनधित्व कर व्यक्तिगत कुमाइट में 1 रजत पदक और टीम कुमाइट में 1 कांस्य पदक जीता है।

वही प्रतियोगिता में कुल तीन देश नेपाल , भूटान और भारत ने भाग लिया था जिसमे भारतीय टीम ने  4 स्वर्ण, 5 रजत और 9 कांस्य पदक के जितने में कामयाबी हासिल किया है | 28 तारिख़ को संपन्न हुए उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भूटान रॉयल सरकार के माननीय प्रधानमंत्री दाशो छिरिंग तोबगे उपस्थित थे। वही विशेष अतिथि के रूप में अशी छीमी यांग्जोम वांगचुक ( राजा की छोटी बहन ) और भूटान रॉयल सरकार के माननीय कृषि मंत्री दाशो येशी दोरजी मौजूद थे। वही समापन समारोह के दिन के मुख्य अतिथि के रूप में भूटान ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति थी ।


Powered by Blogger.