Header Ads

सैफ और कैटरीना की नई फ़िल्म "फैंटम" की लीक तस्वीरें देखें

कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की नई मूवी, जिसका नाम है फैंटम के एक्सलुजीव तस्वीरें लीक हो गयी है। यह एक एक्‍शन फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग लेबनान के बेरूत में चल रही है। इस तस्‍वीर में कटरीना का रफ लुक दिखता है। खास बात यह है कि इसकी तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, लोग धड़ाधड़ इन्हें शेयर करने लगे और ये तस्वीरें रातों रात वायरल हो गईं। कबीर खान ने अपने पोस्‍ट में लिखा है कि बेरूत में चल रही शूटिंग बेहद ही आनंददायक है और वे यहां काफी एंजॉय कर रहे हैं। जैसी कि खबर है बेरूत में चल रही शूटिंग को अक्‍टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले यह खबर थी कि इस फिल्‍म का नाम 'दनियाल खान' रखा जाना है। इस फिल्‍म के बारे में यह भी खबर थी कि यह युद्ध और ‍सीक्रेट मिशन पर बनने वाली फिल्‍म है।

सैफ और कैटरीना की नई फ़िल्म "फैंटम" की लीक तस्वीरें




Powered by Blogger.