Header Ads

मेरी दादी को मारा, पापा को मारा और शायद मुझे भी मार देंगे: राहुल गांधी

चुरू (राजस्थान) : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने देश के लिए अपनी दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की शहादत की याद दिलाते हुए आशंका जाहिर की है कि अमन के दुश्‍मन एक दिन उन्‍हें (राहुल) भी मार देंगे. राजस्‍थान के चुरु में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने यह अंदेशा जाहिर किया. राहुल ने बेहद तीखे तेवर, मगर भावुक अंदाज में देश के भीतर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर हमला बोला. राहुल गांधी ने बीजेपी पर करार प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह ऐसी पार्टी है, जो वोट के लिए हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ाती है. चुरु में रैली में राहुल गांधी ने कहा कि आज एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. 

बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए दो संप्रदाय के लोगों को लड़ा रही है. उन्‍होंने कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर में महज सियासी फायदे के लिए दंगे करवाए गए. उन्‍होंने तल्‍ख तेवर में कहा कि ऐसी राजनी‍ति से समाज और देश का भारी नुकसान होता है. बातों ही बातों में राहुल गांधी ने यह खुलासा किया कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह उनकी दादी इंदिरा गांधी की हत्‍या तब दिवाली के दिन ही ग्रेनेड फेंककर करना चाहते थे. राहुल ने कहा कि बचपन में सतवंत सिंह और बेअंत सिंह से उनकी अच्‍छी दोस्‍ती थी. इन लोगों पर उन्‍हें भरोसा था, जिसे उन लोगों ने तोड़ दिया. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने राजस्‍थान में पार्टी की नैया पार लगाने के लिए अभी से एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. 


Powered by Blogger.