Header Ads

'सत्यमेव जयते' के लिए अमेरिकी अवॉर्ड से सम्मानित हुए आमिर खान

वॉशिंगटन। टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के लिए ऐक्टर आमिर खान को अमेरिका में सम्मानित किया गया। 'सत्यमेव जयते' के जरिए देश की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर बहस छेड़ने की सफल कोशिश की खातिर खान को 'इनॉग्रल अमेरिका अब्रॉड मीडिया' अवॉर्ड दिया गया। इस शो के लिए अमेरिका अब्रॉड मीडिया ने अपनी वेबसाइट पर भी आमिर खान की तारीफ की। आमिर ने पुरस्कार लेते समय कहा कि मुझे इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जो काम अपने देश में शुरू किया है, उसमें भारत के बाहर भी रुचि ली जाएगी। समारोह के बाद एक चर्चा में आमिर ने कहा कि हमें लगता है कि हम समस्या का हिस्सा हैं और हम इसके हल का भी हिस्सा हैं और हमें वही हल ढूंढना है।

यह दुर्लभ अवसर था जब आमिर ने कोई पुरस्कार स्वीकार किया हो। वह अक्सर पुरस्कार समारोहों में जाने से बचते हैं। इस समारोह में आमिर के साथ पत्नी और फिल्मकार किरण राव भी थीं। आमिर ने कहा कि वह इस शो के अगले सत्र पर काम कर रहे हैं।
आमिर ने कहा कि हालांकि यहां सम्मानित किया जाना अच्छा अनुभव है लेकिन उनके ध्यान में भारतीय दर्शक ज्यादा महत्व रखते हैं। अब्रॉड मीडिया ने आमिर के अलावा 'जीरो डार्क थर्टी' फिल्म की ऑस्कर विजेता निर्देशिका कैथरीन बिगेलो और 'द इंटरनैशनल सेंटर ऑन नॉनवॉयलेंट कॉन्फ्लिक्ट' को भी पुरस्कार दिया।
Powered by Blogger.