Header Ads

लड़की की ब्रेस्‍ट पर चेहरा उगाकर किया नया चेहरा ट्रांसप्लांट

बीजिंग : चीन के डॉक्टरों ने एक लड़की की ब्रेस्‍ट पर चेहरा उगाकर उसे नया जीवन दिया है। इस लड़की का चेहरा बचपन में आग से बुरी तरह झुलस गया था। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि ऐसी सर्जरी में रिस्क ज्यादा रहता है। डॉक्‍टरों ने पीड़ित लड़की की ब्रेस्‍ट पर चेहरा उगाया और झुलसे हुए चेहरे को हटाकर नया चेहरा ट्रांसप्लांट कर दिया। इस पीड़ित लड़की का नाम जु जियानमेई है और पांच साल की उम्र में उसके साथ हादसा हो गया जिसमें उसने अपना चेहरा खो दिया था। पिछले सप्ताह जियानमेई की हुई सर्जरी के बाद होश आने पर अपनी ठुड्डी, पलकें और कान देखकर वह खुशी से फूले नहीं समाई। डॉक्टरों ने जियानमेई की टांगों के ब्लड वेसल को उसकी छाती पर प्लांट कर नया चेहरा बनाया। जु जियानमेई का इलाज भी मुफ्त हुआ क्योंकि उसके परिवार वाले प्‍लास्टिक सर्जरी का खर्चा उठा नहीं सकते थे।डॉक्टरों को ब्लड वेसल से चेहरा तैयार करने में लगभग एक साल का समय लग गया।




Powered by Blogger.